Madhya Pradesh: रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहास गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है यहाँ 18 वर्षीय एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना के आधार पर रीठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई की, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रीठी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है और मामले की जांच जारी है. घटना सोमवार सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है रीठी थाना पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है ताकि इस दुखद कदम के पीछे की वजहों का खुलासा किया जा सके.
पुलिस ने बताया है की, अभी घटना का कारण अज्ञात मामले की जांच की जा रही है की युवती ने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है घटना मोहास गांव की है.