Madhya Pradesh: रीठी थाना क्षेत्र के मोहास गांव में 18 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, मचा कोहराम

Madhya Pradesh: रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहास गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है यहाँ 18 वर्षीय एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना के आधार पर रीठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई की, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रीठी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.

Advertisement

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है और मामले की जांच जारी है. घटना सोमवार सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है रीठी थाना पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है ताकि इस दुखद कदम के पीछे की वजहों का खुलासा किया जा सके.

पुलिस ने बताया है की, अभी घटना का कारण अज्ञात मामले की जांच की जा रही है की युवती ने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है घटना मोहास गांव की है.

Advertisements