Left Banner
Right Banner

Murshidabad Hindu Migration: पलायन के 24 घंटे बाद अब लौटने लगे मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ित, इलाके में कैंप कर रहे बड़े अफसर

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हालिया अशांति के दौरान कई लोग अपने घरों को छोड़कर पड़ोसी जिले मालदा में शरण लेने को मजबूर हो गए थे. हिंसा और खौफ की वजह से लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया था, लेकिन जैसे-जैसे स्थिति सुधर रही है, वे लोग अब वापस लौट रहे हैं. इस बारे में कानून व्यवस्था पर नजर रखने वाले बंगाल पुलिस के एडीजी जावेद शमीम ने बताया कि पुलिस कवर में लोगों को अब वापस आने में मदद की जा रही है.

एडिशनल डायरेक्टर जनरल (एडीजी) जावेद शमीम ने कहा, “मुर्शिदाबाद के कई गांवों में लोग पहले ही लौट चुके हैं. राज्य पुलिस के निर्देश और संरक्षण में और भी लोग लौट रहे हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी मुर्शिदाबाद में मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.”

शनिवार के बाद कोई हिंसक घटना नहीं!

एडीजी ने बताया कि शनिवार के बाद से मुर्शिदाबाद में किसी नई हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि स्थिति जल्दी ही पूरी तरह सामान्य हो जाएगी. हम उन सभी लोगों को घर वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो अशांति के दौरान अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर हुए थे.”

हालांकि, पिछले 36 घंटों में हालात शांतिपूर्ण रहे हैं, लेकिन एडीजी ने बताया कि अफवाहें शांति स्थापित करने में बाधा बन रही हैं. उनका कहना है, “अफवाह फैलाने वाले इस समय हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं.” बंगाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, खुद बंगाल के डीजीपी सहित, मुर्शिदाबाद में कैंप लगाकर हालात पर नजर रख रहे हैं. पिछले 36 घंटों में कोई गंभीर हिंसा की घटना सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

अफहावों पर रोक लगाने के लिए इंटरनेट बैन

शांति बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से कुछ क्षेत्रों में निलंबित कर दिया गया है. लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और गलत जानकारी न शेयर करें. उन्होंने कहा, “हम सभी से सहयोग की अपील करते हैं. शांति और सामान्य स्थिति हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.” उन्होंने कहा कि दोनों केंद्रीय और राज्य बल शांति बहाल करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. अधिकारी हर हाल में समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं.

उम्मीद की जा रही है कि पूरे मुर्शिदाबाद और जंगीपुर में भी स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी. शांति और सद्भाव कायम रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में रूट मार्च और पुलिस पिकेटिंग तेज कर दी गई है. मसलन, अब तक की पुलिस कार्रवाई में 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisements
Advertisement