कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना ने भाजपा नेता से की मारपीट : शर्ट फाड़ी, कॉलर पकड़कर खींचा

सवाईमाधोपुर : बौंली में अंबेडकर प्रतिमा पर नाम की पट्टिका लगाने को लेकर विवाद हो गया. बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना ने बौंली भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित सेहाथापाई की. कॉलर पकड़कर खींचा और शर्ट फाड़ दी. धमकाते हुए बोलीं- बीजेपी है तो क्या गुंडाराज हो गया क्या ? जब एसडीएम ने कहा-इस मामले को दिखवाएंगे और ये लोकार्पण है, तो विधायक भड़क गई. वह बोलीं- तुमने भी दारू पी रखी है क्या ?

Advertisement

मामला रविवार रात 2 बजे का है. करीब 2 घंटे तक ये पूरा विवाद चला. मामला बढ़ता देख एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा, एएसपी नीलकमल, एसएचओ राधा रमन गुप्ता मौके पर पहुंचे और दोनों ही पक्षों से समझाइश की. अभी दोनों पट्टियों को सुरक्षित जगह पर रखा गया है.

 

दरअसल, बौंली में 2 साल पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण हुआ था. यहां पीडब्ल्यूडी की ओर से चौराहे का निर्माण करवाया जा रहा है. दो साल पहले बामनवास विधायक इंदिरा मीना की ओर से इसका शिलान्यास किया गया था. इस पट्टिका पर उनके साथ पूर्व सीएम अशोक गहलोत का नाम भी था, जिसे रविवार रात को हटा दिया गया था.

इस दौरान बौंली भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित के साथ प्रधान कृष्ण पोसवाल भी थे. बताया जा रहा है कि इंदिरा मीणा और पालिका अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी के नाम की पट्टिका प्रतिमा के नीचे लगाई जानी थी. प्रधान और बौंली मंडल अध्यक्ष ने इस पर आपत्ति की और वहां से उसे हटा दिया.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रात करीब 12 बजे विधायक इंदिरा मीना मौके पर पहुंचीं. यहां अपने नाम की पट्टिका नीचे देख वह भड़क गई. इस पर हनुमत दीक्षित से बहस हो गई.

 

मामला इतना बढ़ गया कि हनुमत दीक्षित जब कार में सवार होकर निकलने लगे तो इंदिरा मीणा गुस्सा हो गई. वह पहले बहस करने लगी और फिर कार पर चढ़ गई. इसके बाद हाथापाई की भी नौबत आ गई.

Advertisements