Uttar Pradesh: बिजनौर में वायरल वीडियो मामले में नूरपुर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार लाइन हाजिर

बिजनौर: नूरपुर क्षेत्र में हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, वीडियो में एक युवक अवैध तमंचा लहराते हुए दिखाई दे रहा है, पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में तो लिया, लेकिन किसी प्रभावी कानूनी कार्रवाई के अभाव में उसे छोड़ दिया गया, इसके पश्चात युवक को पुलिस हिरास्त् में ले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, इससे आमजन में नाराजगी का माहौल बन गया.

Advertisement

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने स्वत संज्ञान लेते हुए चांदपुर क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपी, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने नूरपुर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया, यह कार्रवाई सोमवार को जारी एक प्रेस नोट के माध्यम से सार्वजनिक की गई. सूत्रों के अनुसार, रविन्द्र कुमार पूर्व में भी कई विवादों में घिरे रहे हैं, हाल ही में सामने आए एक प्रकरण में उन पर एक दुष्कर्म आरोपी के साथ मिलकर कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों को झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश का भी आरोप है, पीड़िता द्वारा दर्ज बयान में यह खुलासा हुआ कि आरोपी युवक ने विवाह का झांसा देकर उसे अन्य लोगों के विरुद्ध झूठे आरोप लगाने के लिए उकसाया था। इस साजिश में एक सभासद, एक पत्रकार और पीड़िता के पिता को फर्जी बलात्कार केस में फंसाने की कोशिश की गई थी, जो बाद में नाकाम रही, पीड़िता के बयानों के आधार पर पूरा मामला उजागर हो गया.

आरोप है कि इस मामले में पुलिस द्वारा पीड़िता के माता-पिता को थाने में बुलाकर दबाव बनाने की भी कोशिश की गई थी। इसके अलावा, थाने में दलालों की सक्रियता और पत्रकारों से खराब संबंधों को लेकर भी रविन्द्र कुमार पर सवाल उठते रहे हैं, गौरतलब है कि, कुछ समय पहले ही उनका तबादला नजीबाबाद किया गया था, लेकिन वायरल वीडियो और जांच रिपोर्ट के मद्देनजर अब उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है.

वहीं, नूरपुर थाने में तैनात एक अन्य पुलिसकर्मी के आगामी चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी जोरों पर हैं, प्रशासन की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है, अब देखना यह होगा के क्या वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य पुलिस कर्मियों पर भी कोई कार्यवाही होगी या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.

Advertisements