बरेली : बीती देर शाम एक घर में शादी समारोह में बनाये जा रहे खाने की कढ़ाई के ऊपर एक बच्चा छत से अचानक गिर गया. जिससे बच्चा और खाना बना रहे हलवाई झुलस गये. जिससे शादी वाले घर में अफरा तफरी मच गई. परिजन सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचें जहां सभी का उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार बीती देर शाम शाही थाना क्षेत्र के गांव बसई के बिशम्भर दयाल के बेटे की शादी का मंडप था. उनके घर में हलवाई खाना बना रहे थे. तभी बिश्म्भरदयाल के रिश्तेदार का सात वर्षीय लडका अजय पुत्र ओमकार निवासी मोहम्मदपुर थाना शेरगढ़ किसी तरह छत पर चढ़ गया और वहां से नीचे गिर गया. जो एक हलवाई के कंधे पर गिरकर कड़ाई की किनार पर गिरा जिससे खौलते तेल की कढ़ाई पलट गई तथा उससे चार हलवाई और बच्चा झुलस गया.
शादी समारोह में अफरातफरी मच गई हलवाई और बच्चे को लेकर बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उपचार चल रहा है. लोगों ने बताया अगर बच्चा सीधे कढ़ाई में गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.