सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगाही गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा की अवैध खेती का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में पुलिस को सात लहलहाते हुए गांजा के पेड़ मिले हैं, जिनका कुल वजन लगभग चार किलो आंका गया है. बाजार में इनकी अनुमानित कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, माड़ा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सिंगाही गांव निवासी धर्मेन्द्र सिंह खैरवार, पिता रामसागर खैरवार अपने घर के पीछे खेत में अवैध रूप से गांजा की खेती कर रहा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया और कार्रवाई की योजना बनाई.
थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने अपनी टीम के साथ सिंगाही गांव में दबिश दी. गांव पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी के घर को चारों ओर से घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सघन तलाशी के दौरान आरोपी के घर के पीछे स्थित खेत से सात हरे-भरे गांजा के पेड़ बरामद किए गए.
पुलिस ने बरामद गांजा की जब्ती करते हुए आरोपी धर्मेन्द्र सिंह खैरवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
माड़ा थाना पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और अवैध गतिविधियों में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे अपराधों के विरुद्ध सख्त अभियान जारी रहेगा.