नशे के खिलाफ सिंगरौली पुलिस ने कसी नकेल : गांजा की खेती कर रही महिला गिरफ्तार

सिंगरौली : जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरसर गांव में एक महिला घर के पीछे बारी में गांजा की खेती कर रही थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुये 7 पेड़ गांजा जप्त किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चितरंगी थाना प्रभारी सुधेश तिवारी के द्वारा लगातार क्षेत्र में धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच थाना प्रभारी चितरंगी को सूचना मिली कि कोरसर गांव में एक महिला अपने जमीन में गांजे की खेती करती है. जहां पुलिस टीम ने गांजे के कारोबार को पकड़ने के लिए रेड कार्रवाई का सर्चिंग अभियान चलाया गया.

इस सर्चिंग अभियान में थाना प्रभारी व उनकी पुलिस टीम ने 13 अप्रैल को ग्राम कोरसर में स्वयं की जमीन पर अपने घर के पीछे बारी में अवैध मादक पदार्थ गांजा के पौधों को जमीन में उगाने की मुखबिर सूचना पर तत्काल टीम गठित कर ग्राम कोरसर में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत रेड कार्यवाही किया जाकर तलासी कार्यवाही की गई.

 

आरोपी के घर के पीछे बारी में हरे कुल 7 नग प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा के पौधे जिसका वजन कुल 11 किलो 300 ग्राम कुल कीमत 75 हजार रूपये के जमीन में उगाये पाये गये. एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार मौके की कार्यवाही पूर्ण किया जाकर आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुधेश तिवारी प्रभारी थाना चितरंगी, सउनि मोहन पनाड़िया, प्रआर लक्ष्मीकान्त मिश्रा, आर जितेंन्द्र तिवारी, शिवकुमार पटेल, रामाश्रय साकेत, नूर आलम, सुदर्शन वर्षा पंथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Advertisements