डीडवाना-कुचामन : जिले के के आसोटा गांव स्थित निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से लाखों रुपये के उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लाडनूं पुलिस ने मुख्य आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है की चोरी किया गया सम्पूर्ण माल एवं वारदात में प्रयुक्त वाहन पूर्व में बरामद किया जा चुका है.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा (आर.पी.एस.) और वृताधिकारी विक्की नागपाल के निकटतम सुपरविजन में, थानाधिकारी महिराम विश्नोई के नेतृत्व में की गई.
घटना का विवरण:
दिनांक 23 जनवरी 2025 को परिवादी समय सिंह गुर्जर (हाल इंचार्ज, मालविका टेक्नीकल सर्विसेज) ने रिपोर्ट दी थी कि आसोटा गांव के पास निर्माणाधीन सीवरेज प्लांट से मशीनें व उनके पार्ट्स अज्ञात वाहन द्वारा चोरी कर लिए गए हैं. इस रिपोर्ट पर पुलिस थाना लाडनूं में मुकदमा संख्या 18/2025, धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई.
तकनीकी अनुसंधान और कार्रवाई:
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर माल का पता लगाया. चोर चोरी किए गए उपकरणों को दुधवाखारा (जिला चुरू) में छोड़कर फरार हो गए थे. उक्त माल को वहां की पुलिस द्वारा जब्त किया गया.
आगे की जांच में पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार को दस्तयाब कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अन्य साथियों की तलाश जारी है.
टीम में शामिल अधिकारी:
महिराम विश्नोई, पु.नि., थानाधिकारी, लाडनूं
अनिल कुमार, हैड कानि. 16
धर्मेन्द्र कुमार, कानि. 1619
सुखाराम, कानि. 550