Left Banner
Right Banner

राजस्थान : बॉर्डर पर पुलिस की दबिश, बिना नंबर डंपर से अवैध बजरी जब्त, आरोपी गिरफ्तार

डीडवाना – कुचामन : जिला पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरहद जावला से अवैध बजरी से भरा एक डम्पर जब्त कर लिया. चालक सोहन को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर जिनेन्द्र जैन के निर्देश पर, वृताधिकारी भवानी सिंह के सुपरविजन और थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में अंजाम दी गई.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन ने बताया कि पीलवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक डंपर अवैध बजरी लेकर जावला से डेगाना की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए जावला बॉर्डर पर नाकाबंदी की और बिना नंबर का डम्पर धर दबोचा. पूछताछ पर चालक के पास न तो ई-रवन्ना मिला, न टी.पी. इसके बाद पीलवा पुलिस ने खनिज विभाग को सूचित कर तहरीरी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया.

थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया की आरोपी द्वारा बिना लाइसेंस और परमिट के अवैध बजरी का खनन व परिवहन किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.

Advertisements
Advertisement