Left Banner
Right Banner

पति कर रहा तीसरी शादी, घर के बाहर धरने पर बैठी पत्नी; गोद में लिए है डेढ़ साल की मासूम

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता अपनी डेढ़ साल की बेटी को लेकर ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई है. महिला का आरोप है कि उसका पति उसे साथ रखने से मना कर रहा है. वहीं, महिला अपने पति के साथ ससुराल में रहना चाहती थी. महिला ने इस संबंध में थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि उसने साल 2022 में परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज की थी.

मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र की बच्चन सिंह कॉलोनी में एक महिला अपने बच्चे को लेकर ससुराल के बाहर धरने पर बैठी हुई है. पीड़ित महिला शिफू ने बताया कि उसने साल 2022 में अंकित शर्मा से कोर्ट मैरिज की थी. मैंने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर यह शादी का फैसला लिया था. शादी के बाद अंकित अपनी पत्नी शिफू को रामपुरी इलाके में किराए के मकान में रख रहा था. शिफू ने बताया कि अंकित की मुझसे दुसरी शादी है.

कब तक जारी रहेगा धरना?

इससे पहले उसकी मेरठ की एक लड़की से शादी हुई थी, जिससे तलाक होने के बाद दोनों ने शादी की थी. शिफू ने बताया कि शादी के कुछ दिनों के बाद ही अंकित का बर्ताव बदल गया था. उसने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया था. मुझसे बात करनी बंद कर दी थी. महिला का आरोप है कि अब उसे छोड़कर तीसरी शादी करने की फिराक में हैं. शिफू का कहना है कि नो तो अंकित उसे पत्नी का दर्जा दे रहा है और ना ही उसे साथ रखना चाहता है. जब तक वह मुझे अपने साथ ससुराल में नहीं रखेगा. तब तक मेरा धरना जारी रहेगा.

ससुराल के बाहर धरना पर बैठी महिला

शिफू ने बताया कि मैं अपने बेटी को लेकर धरने पर बैठी हूं. मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं, लेकिन वह मुझे साथ रखने को तैयार नहीं है. अंकित तीसरी शादी करने की कोशिश में है. मैंने इस संबंध में थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisements
Advertisement