मुरैना में आंबेडकर चल समारोह में तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाने पर बवाल, फायरिंग में एक की मौत

मुरैना। मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जगमोहन का पुरा गांव में सोमवार रात आंबेडकर जयंती के चल समारोह के दौरान तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

Advertisement

कुछ युवकों ने फायरिंग की, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। दो अन्य घायल हुए हैं। घटना के बाद गांव में तनाव है। चंबल का मुरैना अंचल यह मामला राजनीतिक रंग ले सकता है। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए फोर्स तैनात की है।

साउंड सिस्टम की तेज आवाज

हिंगौना पंचायत में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में चल समारोह निकाला जा रहा था। रात करीब साढ़े आठ बजे जगमोहन का पुरा में साउंड सिस्टम पर गाने बज रहे थे और युवक नाच रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे। उन्होंने रात होने का हवाला देकर आवाज कम करने को कहा। इस बात पर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई।

फायरिंग में एक की मौत

विवाद बढ़ने पर दो से तीन युवकों ने कट्टे निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। पांच से छह राउंड फायरिंग में संजय पुत्र चमकू जाटव के सिर में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रानू पुत्र श्रीपति जाटव (20 वर्ष) की बाजू में गोली लगी, जिसे रात 10 बजे जिला अस्पताल लाया गया। उसको बाद में ग्वालियर रेफर किया गया। तीसरे युवक को छर्रे लगने से मामूली चोटें आईं। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस गांव पहुंची। संजय का शव देर रात तक गांव में ही था, जिसे हटाने में पुलिस को चुनौतियों का सामना करना पड़ा। गांव में तनावपूर्ण माहौल है। घायलों ने अस्पताल में कुछ युवकों पर फायरिंग का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी है।

 

Advertisements