थाना नूरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाला युवक गिरफ्तार

 

बिजनौर : थाना नूरपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का त्वरित संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इस वीडियो में एक युवक अवैध तमंचा लहराते हुए नजर आ रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी जयभगवान सिंह के नेतृत्व में तुरंत जांच शुरू की गई.

जांच के दौरान युवक की पहचान तहजीम पुत्र तहसीन, निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर दहाना के रूप में हुई. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त तहजीम को 315 बोर के एक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में तहजीम ने खुलासा किया कि उसने यह तमंचा सरताज पुत्र रियासत, निवासी ग्राम शाहपुर खेड़ी, थाना स्योहारा, जनपद बिजनौर से खरीदा था.

थाना नूरपुर में इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने सह-अभियुक्त सरताज की गिरफ्तारी के लिए भी अभियान तेज कर दिया है.

थाना प्रभारी जयभगवान सिंह ने मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और सोशल मीडिया पर इस प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisements
Advertisement