राजस्थान के कोटा के एक प्रतिष्ठित कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है. छात्राओं ने प्रिंसिपल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ असिस्टेंट डायरेक्टर कॉलेज एजुकेशन को लिखित शिकायत दी है. साथ ही आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग की है. प्रिंसिपल पर छात्राओं ने दुर्व्यवहार, भद्दे कमेंट और गंदी चैट करने के आरोप लगाए हैं.
कोटा के रामपुरा गर्ल्स कॉलेज की कई छात्राओं ने प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संबंध में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर कॉलेज एजुकेशन (कोटा) विजय पंचोली से प्रिंसिपल के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. असिस्टेंट डायरेक्टर कॉलेज एजुकेशन कोटा ने छात्राओं की शिकायत जयपुर आयुक्तालय को भेजी है. मामले की जानकारी देते हुए विजय पंचोली ने बताया कि 7 अप्रैल को कुछ छात्राएं एक शिकायत उनके ऑफिस पहुंची थी.
छात्राओं को चेंबर में बैठाकर रखते
इस दौरान उनके साथ नोडल प्राचार्य भी थी. इस दौरान वह ठीक से अपनी शिकायत नहीं बता पा रही थी. इसलिए मैंने उन्हें लिखित शिकायत देने के लिए कहा था. ताकि कवरिंग लेटर बनाकर उच्च अधिकारी को शिकायत भेजी जा सके. विजय पंचोली ने बताया छात्राओं ने शिकायत में बताया कि कॉलेज प्रिंसिपल राजेश कुमार चौहान कुछ छात्राओं को अपने चेंबर में ही बैठाकर रखते हैं. कोई अंदर ना आ सके इसलिए वह गेट के बाहर गार्ड बैठा देते हैं.
प्रिंसिपल पर लगे गंभीर आरोप
छात्राओं ने कुछ व्हाट्सएप चैटिंग की बात भी बताई है. गलत तरीके से मैसेज भेजने की बात बताई है, जो छात्राएं प्रिंसिपल की ट्रैप में आ जाती है, उसको तो बुला लेते हैं. बाकी को कम नंबर देने या पास करवाने का प्रलोभन देते है. प्रिंसिपल ने कुछ लड़कियों को अपने ग्रुप में भी जोड़ रखा है, उन लड़कियों के जरिए दूसरी छात्राओं को फंसाने की कोशिश करते है. छात्राओं ने इसी के साथ प्रिंसिपल पर दुर्व्यवहार, भद्दे कमेंट और चैट पर गंदी बात करने का आरोप लगाया है.