‘नेहरू ने आंबेडकर को अपमानित कर कैबिनेट से निकाला था, PM मोदी ने दिया देवतुल्य स्थान’, बाबा साहेब की जयंती पर कंगना का बयान

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रनौत ने पंडित नेहरू का जिक्र किया.

Advertisement

कंगना रनौत ने कहा कि हम आज यहां बाबा भीम राव आंबेडकर को याद करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. वह देश के अमूल्य रत्न हैं.  किसी ने अगर आंबेडकर का सम्मान किया है तो वह बीजेपी है. कांग्रेस ने भ्रम फैलाया कि हम संविधान को बदल देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे. अब हम सत्ता में हैं तो क्या हमने संविधान बदल दिया? किसी का आरक्षण छीना?

रनौत ने कहा कि नेहरू ने आंबेडकर को अपमानित कर कैबिनेट से बाहर निकाल दिया था. बाबा साहेब ने त्यागपत्र दिया था क्योंकि उन्हें बार-बार अपमानित किया जा रहा था. उनकी बातों का मान नहीं रखा जाता था. क्योंकि नेहरू जी को अपने से ज्यादा इंटेलिजेंट शख्स से दिक्कत हो जाती थी. मैंने तो इस पर बहुत रिसर्च की है. इतने महान इंसान को त्यागपत्र देना पड़ा. कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति जारी रखी लेकिन जब बीजेपी की सराकर आई तो आंबेडकर को भारत रत्न बीजेपी सरकार ने दिया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठे वादे करती है, बरगलाती है. इनकी करतूतें काली हैं. अब इन्होंने नया प्रचलन शुरू किया है. ये लोग अब संविधान की किताब को उछालते हैं. आंबेडकर के नाम को उछालते हैं. उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं. किसी न किसी तरह की वोटबैंक की राजनीति करते हैं.

Advertisements