गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना पंडरीखार गांव में हुई, जहां रामेश्वर महंत अपने एक्स 10 कार को बरामदे में खड़ा किया था जिसे रात में अज्ञात व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया. कार से धुआं और लपटें उठती देख घरवालों ने तत्काल आग बुझाई.
दूसरी घटना भाडी गांव में रात 3:30 बजे हुई, जहां बुधमान के घर में अचानक आग लग गई. धुआं निकलते देख ग्रामीण बाहर निकले तो कोलबीरा निवासी पवन सिंह आर्मो को वहां से भागते हुए देखा गया। ग्रामीणों की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत दर्ज की और पुलिस ने जांच के दौरान पवन सिंह आर्मो को आगजनी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ 324 (5)BNS और 326(f) BNS की धाराओं के तहत कार्रवाई की.
वही कोलबिरा निवासी पवन सिंह आर्मो का आपराधिक
रिकॉर्ड खंगाला गया जिसमे लगभग तीन महीने पहले उसने कटनी-बिलासपुर रेल खंड के भंनवारटक रेलवे स्टेशन के पास टनल में रेलवे ट्रैक पर बड़ा पत्थर रख दिया था, जिसे रेलवे कर्मचारियों ने समय रहते हटा लिया था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. उस मामले में भी रेलवे पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की थी.
पेंड्रा पुलिस ने आगजनी के दोनों मामलों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है…