सुकमा जिले में एक भालू के साथ हुए क्रूरता पूर्वक व्यवहार और उसकी हत्या मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस व्यवहार व हत्या का रील आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस पर उच्च न्यायालय बिलासपुर के समक्ष एक पीआईएल फाईल किया गया है।
वायरल वीडियो सुकमा जिले का
मामले को वन मंत्री केदार कश्यप ने अक्षय अपराध मानते हुए वन अमले को कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके पश्चात पीसीएफ, जगदलपुर वृत्त, आरसी दुग्गा ने जांच कमेटी गठित की। वायरल वीडियो को देख कर पता चला कि यह घटना सुकमा क्षेत्र का है। इस आधार पर डीएफओ सुकमा ने जांच प्रारंभ की। सभी परिक्षेत्र अधिकारी एवं परिसर रक्षकों को अपने क्षेत्र के ग्रामों एवं वनक्षेत्रों में सघन पतासाजी कराने, क्षेत्र के संदिग्ध ग्रामीणों की सूचीबद्ध कर पूछताछ की।
पकड़ के लाने वालों के लिए था 10 हजार का इनाम घोषित
वन मंत्री केदार कश्यप ने आरोपियों की पतासाजी पर दस हजार रुपए का इनाम भी रखा था। जांच टीम ने पाया कि यह वारदात डब्बा मरका, क्षेत्र का ग्राम पुट्टपाई में हुई थी। इसी गांव के वंडो भीमा, चंडो देवा ने इसे अंजाम दिया था। पुलिस जब इनकी तलाश में पहुंची तो दोनों फरार हो गए थे। बाद में इन्हें सीमावर्ती तेलंगाना के कोत्तागुइन से पकड़कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
गौरतलब है कि वन मंत्री केदार कश्यप ने इस मामले में आरोपियों की सूचना या उन्हें पकड़ के लाने वालों के लिए दस हजार का ईनाम घोषित किया था वन मंत्री के निर्देश के बाद वन अमला पूरी पूरी ताकत से इस मामले की पतासाजी के लिए जुट गया था
पता बताने वाले को 10 हजार इनाम था घोषित
CG News: वन विभाग ने जानकारी देने वालों को 10,000 इनाम देने की घोषणा भी की, जिसका असर दिखा। जांच में ग्राम पुट्टेपाड़ निवासी वंडो भीमा (18) और चंडो देवा (40) को आरोपी पाया गया। यह इलाका नक्सल प्रभावी और दुर्गम होने के कारण पुलिस और सुरक्षा बलों की मदद ली गई। 13 अप्रैल को गांव में दबिश दी गई, लेकिन आरोपी फरार मिले। इसके बाद तेलंगाना सीमा से सटे इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया गया और 14 अप्रैल को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
केदार कश्यप, वनमंत्री: वन्य जीव हमारी अमूल्य धरोहर हैं। जिसकी सुरक्षा और संवर्धन कि जिमेदारी शासन, वन प्रशासन के साथ वनों में रहने वाले लोगों की भी हैं. भालू के साथ क्रूरता का वीडियो दुखद था। दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्याय की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।