सोनभद्र : बस-एंबुलेंस की भीषण टक्कर,13 यात्री घायल.

 सोनभद्र : बभनी थाना क्षेत्र के रेणुकूट-बभनी मार्ग पर राजपूत ढाबा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. एक प्राइवेट बस और एक प्राइवेट एम्बुलेंस की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई.

Advertisement

घटना का विवरण:

बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस रेणुकूट से बीजपुर की ओर जा रही थी, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे. तभी सामने से आ रही एम्बुलेंस से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.

घायलों की स्थिति:

हादसे में घायल 13 यात्रियों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों से निकाला गया। घायलों को तुरंत सीएचसी बभनी में भर्ती कराया गया, जहां एम्बुलेंस चालक और बस खलासी की हालत गंभीर बताई जा रही है। एम्बुलेंस चालक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

पुलिस की कार्रवाई:

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisements