उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जिले के भिनगा से इकौना थाने लौट रहे पैरोकार की बाइक अंधरपुरवा घाट पुल के निकट अनियंत्रित हो पलट गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल भिनगा लाया गया. वहां से उन्हें बहराइच रेफर किया गया है. वहीं एक अन्य घटना में बौद्ध परिपथ स्थित नहर पुल पर ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकराकर बाइक सवार घायल हो गया. उसे भी बहराइच रेफर किया गया है.
हरदोई जिला निवासी अंकुर शुक्ला इकौना थाने में पैरोकार हैं। वह भिनगा से बाइक लेकर इकौना लौट रहे थे. अंधरपुरवा घाट पुल के निकट बाइक अनियंत्रित हो पलट गई. इस दौरान घटना में उनके दोनों हाथ टूट गए. हेलमेट लगाए होने के कारण सिर पर चोट नहीं आई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस पैरोकार को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा लाई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया. वहीं इकौना क्षेत्र के ग्राम बढ़ई पुरवा सौरूपुर निवासी रिजवान मैकेनिक का काम करते हैं. वह दुकान से बाइक से घर लौट रहे थे. बौद्ध परिपथ स्थित भगवानपुर बनकट गांव के निकट स्थित सरयू नहर के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक की भिड़ंत हो गई.
घटना में रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गए. एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी इकौना लाया गया. वहां हाथ-पैर में गंभीर चोट होने के कारण चिकित्सक ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया.