सहारनपुर: छत के रास्ते दाखिल होकर चोरों ने तोड़े ताले, 4.90 लाख रुपये की चोरी

Uttar Pradesh: सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र में दिशा इंडिया माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस कंपनी के मोहल्ला महाजनान स्थित कार्यालय में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है, चोरों ने छत के रास्ते दफ्तर में घुसकर लॉकर और सेफ के ताले तोड़ दिए और 4.90 लाख रुपये नकद चुरा लिए.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, चोर छत के रास्ते सीढ़ियों का गेट तोड़कर नीचे आए और कमरे की खिड़की की जाली तोड़कर दफ्तर में दाखिल हुए, इसके बाद उन्होंने लॉकर और सेफ के ताले तोड़कर कैश चोरी कर लिया. अगली सुबह जब कर्मचारी मोहित और राजकुमार ने दफ्तर खोला, तो अंदर का सामान बिखरा पड़ा था और लॉकर व सेफ खुले हुए थे। कैश गायब था। दोनों ने तुरंत इसकी सूचना असिस्टेंट मैनेजर विनोद कुमार को दी.

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की, इस दौरान यह बात सामने आई कि सीसीटीवी कैमरे घटना के समय बंद थे. फॉरेंसिक यूनिट की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है. पुलिस ने दो कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की है, जो देर रात तक दफ्तर में मौजूद थे और जिनके द्वारा ही सीसीटीवी कैमरे बंद किए गए थे, फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Advertisements