बिजनौर बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा लाइनमैन की दर्दनाक मौत, परिजनों ने शव रख किया प्रदर्शन

 

बिजनौर : थाना शेरकोट क्षेत्र के बिजली उपकेंद्र हरेवली में विभागीय लापरवाही के चलते संविदा कर्मी लाइनमैन कोमल सिंह की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को बिजली घर में रखकर हंगामा किया और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

मिली जानकारी के अनुसार, गांव इनायतपुर निवासी कोमल सिंह हरेवली उपकेंद्र पर संविदा आधार पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत था. सोमवार को वह अपने सहयोगी ऋषभ कुमार के साथ 11 हजार वोल्ट की लाइन पर कार्य करने गया था. काम शुरू करने से पहले बिजली घर में तैनात अतीक और धर्मेश से शटडाउन लिया गया था, लेकिन कार्य के दौरान अचानक लाइन में करंट आ गया, जिससे कोमल सिंह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

 

हादसे के बाद गांव में सनसनी फैल गई. गुस्साए परिजन व ग्रामीण कोमल सिंह का शव लेकर बिजली घर पहुंच गए और वहीं धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजनों ने मृतक की पत्नी को नौकरी और मुआवजे की मांग की, साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

सूचना मिलने पर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल और एसडीएम रितु रानी मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई व मुआवजे का आश्वासन दिया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेजा गया. मृतक के परिजनों ने अतीक और धर्मेश के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement