रायपुर में गायों की मौत, घटनास्थल पहुंचे कांग्रेसी:बोले- गौठान बंद होने से 50 से ज्यादा गाय मरी; डिप्टी CM बोले-दोषियों पर कार्रवाई होगी

राजधानी रायपुर के इंडस्ट्रियल एरिया उरला के पास कन्हेरा में 12 अप्रैल को 6 मवेशियों की मौत हो गई थी। इस मामले में अब कांग्रेस एक्टिव हो गई है। सोमवार को कांग्रेस की जांच समिति गांव पहुंची और हालात का जायजा लिया।

Advertisement

सोमवार को जांच टीम कन्हेरा पहुंची और हालात का जायजा लिया। कांग्रेस ने दावा किया है कि 50 से ज्यादा गायों की मौत हुई है। कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, गौठान योजना को सरकार ने बंद कर दिया है। इस वजह से बड़ी संख्या में गायों की मौत हुई है।

वहीं, डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि गौ-माता के साथ कांग्रेस सरकार में अन्याय हुआ था। जिसे सभी ने देखा था। उन्होंने कहा कि कन्हेरा मामले की जांच हो रही हो जो भी दोषी पाया जाएगा उन पर कार्रवाई होगी।

गायों को मरने के लिए छोड़ दिया गया

कन्हेरा पहुंचकर जांच टीम ने घटनास्थल का दौरा किया, ग्रामीणों से बातचीत की और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। टीम ने साफ कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही और गौठानों की बदहाली की वजह से ये घटना हुई है।

सरकारी गोदाम को खाली कराने के लिए वहां से कचरा, सड़े-गले और विषैले पदार्थों को खुले में फेंक दिया गया, जिसे खाकर गायों की मौत हुई है। वहां न चारा है, न पानी। गायें सड़कों पर भटक रही हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ना योजना चला पा रही है, ना गायों को बचा पा रही है। उल्टा दिखावे के लिए गौ-अभ्यारण्य की बातें कर रही है।

जांच समिति में शामिल नेता हैं –

1. धनेंद्र साहू (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, संयोजक)

2. छाया वर्मा (पूर्व राज्यसभा सांसद)

3. अनीता शर्मा (पूर्व विधायक)

4. पंकज शर्मा (पूर्व जिला अध्यक्ष)

5. उधोराम वर्मा (वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष, रायपुर)

जांच रिपोर्ट जल्द प्रदेश कांग्रेस को सौंपी जाएगी

कांग्रेस की ये 5 सदस्यीय टीम को जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Advertisements