उत्तर प्रदेश: पुलिस ने लूट के माल के साथ 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत दो दिन पूर्व 13 अप्रैल को गाजीपुर में सर्राफा व्यवसाई के साथ हुई लूट की घटना का आज पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने खुलासा करते हुए लूट के माल के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस लाइन के सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए बताया 13 अप्रैल को सर्राफा व्यवसाई के साथ हुई घटना में शामिल अर्जुन उर्फ कट्टा पुत्र राजेंद्र,ईशु पुत्र मोती सोनी, करण पुत्र संतोष सोनी,मोहम्मद आदम पुत्र फारूक,प्रियांशु उर्फ कल्लू पुत्र दीपक यादव,नितिन यादव पुत्र छोटे लाल यादव निवासी गण सदर कोतवाली के हैं सभी महंगे शौक पूरा करने के लिए लूट की घटना का अंजाम देते थे पूर्व में भी इन्होंने हुसैनगंज खान क्षेत्र में एक लूट की घटना को अंजाम दिया था पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई चांदी 1 किलो 530 ग्राम से अधिक तथा सोने का आभूषण 30 ग्राम दो मोटरसाइकिल तमंचा कारतूस सहित 7540 लूट के बरामद किए हैं.

पुलिस ने आरोपियों को विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया, पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25000 का नगद पुरस्कार दिया है.

Advertisements