Uttar Pradesh: सहारनपुर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज से मदरसों की जांच शुरू हो रही है, जिले में पंजीकृत मदरसों की जांच के लिए अधिकारियों की टीमें गठित कर दी गई हैं, पूर्व प्रांत संयोजक, बजरंग दल के विकास त्यागी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है.
उनका कहना है कि, इन मदरसों की जांच बहुत पहले हो जानी चाहिए थी, केवल सर्वे नहीं, बल्कि गहन जांच होनी चाहिए, विकास त्यागी ने आरोप लगाया कि इन मदरसों की “माँ संस्था” दारुल उलूम है और वहां से कई गतिविधियाँ संदिग्ध हैं, उन्होंने कहा कि दारुल उलूम “आतंकवाद की जननी” है, जनपद में मौजूद अधिकांश मदरसे गलत तरीके से संपत्तियाँ इकट्ठा कर रहे हैं और इन्हें विदेशी फंडिंग प्राप्त हो रही है. उन्होंने सरकार से मांग की कि इन मदरसों की गंभीरता से जांच होनी चाहिए और जो भी अवैध मदरसे हैं, उन पर बुलडोज़र की कार्रवाई की जानी चाहिए, साथ ही जो मौलवी या शिक्षक इन मदरसों में पढ़ा रहे हैं, उन पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. पश्चिम बंगाल की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वहां हालात बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे हो गए हैं, केंद्र सरकार को ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.
इमरान मसूद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विकास त्यागी ने कहा कि, इमरान के आका पहले भी “15 मिनट” की बात कर चुके हैं और अब इमरान भी उसी तरह की भाषा बोल रहे हैं, उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, “चाहे 1 घंटे, 24 घंटे, 1 साल या 100 साल की मोहलत ले लो, मैं गारंटी देता हूं कि, जो लोग इस तरह की धमकी दे रहे हैं, उन्हें एक दिन हिंदुस्तान छोड़ना ही पड़ेगा.