Viral: बॉस से दुखी होकर टॉयलेट पेपर पर लिखा ऐसा इस्तीफा, लोगों का भर आया दिल

मुझे लगा जैसे मैं कोई टॉयलेट पेपर हूं. जरूरत पड़ी तो यूज किया, और फिर फेंक दिया…एक कर्मचारी ने अपने बॉस से इतना कहकर इस्तीफा दे दिया. यही नहीं, उसने अपना त्यागपत्र भी टॉयलेट पेपर पर ही लिखकर बॉस को सौंपा, जो कंपनी के प्रति उसकी गहरी निराशा और अपमान की भावना को दर्शाता है.

सिंगापुर की बिजनेसवुमन एंजेला योह ने जब एक कर्मचारी का यह इस्तीफा पढ़ा, तो अंदर तक हिल गईं. इसके बाद उन्होंने खुद से एक सवाल किया कि क्या हम अपने कर्मचारियों को केवल उनके काम के आधार पर आंकते हैं या उनकी पहचान और भावना को भी समझते हैं? उन्होंने कर्मचारी की कहानी को अपने लिंक्डइन अकाउंट पर शेयर किया, जो अब तक लाखों लोगों तक पहुंच चुकी है.

उन्होंने अपनी लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, अपने कर्मचारी के कामों को इतना सराहिए कि जब वे आपसे अलग होने का फैसला करें, तो गुस्से में नहीं बल्कि शुक्रिया कहकर जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि इस्तीफे में कर्मचारी के लिखे शब्दों ने उन्हें अंदर तक हिला कर रख दिया.

एंजेला ने इस्तीफे की तस्वीर भी शेयर की, जो टॉयलेट पेपर पर लिखा हुआ था. उनकी इस पोस्ट पर हजारों कमेंट्स आए हैं. किसी को यह अनोखा इस्तीफा लगा, तो किसी ने कहा कि हम सभी ने कभी न कभी इसे महसूस तो किया होगा, पर कहने और लिखने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, यह एक मूक लेकिन शक्तिशाली विरोध है. एक और यूजर ने लिखा, लोग कंपनी की वजह से नहीं, बल्कि मैनेजर के बर्ताव की वजह से जॉब छोड़ने पर मजबूर होते हैं.

हालांकि, एंजेला ने अपनी पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं किया कि इस्तीफे की तस्वीर कर्मचारी की थी या यह सिर्फ उनकी लिंक्डइन पोस्ट के लिए एक प्रतीकात्मक तस्वीर थी.

टॉयलेट पेपर से इस्तीफा भले ही नाटकीय रहा हो, लेकिन यह लक्ष्य पर पहुंचा और एक स्पष्ट संदेश छोड़ गया कि लोगों के साथ बेहतर व्यवहार करें, या फिर गलत कारणों से याद किए जाने का जोखिम उठाएं.

Advertisements
Advertisement