बरेली: लापता शिक्षक की पत्नी का भावुक पोस्ट, “प्लीज जानू घर लौट आओ”, जानें मामला

Uttar Pradesh: बरेली इज्जत नगर क्षेत्र के त्रिलोकी बिहार निवासी प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार पिछले पांच दिनों से लापता है परिजनों पुलिस उन्हें लगातार ढूंढ रही हैं लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है इसी बीच उनकी पत्नी जय श्री गंगवार ने एक भावुक वीडियो संदेश जारी कर पति से घर लौट आने की अपील की है.

Advertisement

प्लीज जानू जहां भी हो घर लौट आओ जयश्री गंगवार

वीडियो में जयश्री गंगवार ने कहा है प्लीज जानू जहां कहीं भी हो घर वापस आ जाओ मैं और बच्चे तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं, तुम ही कहते थे कि अकेली औरत के लिए समाज में जीना आसान नहीं है फिर तुम मुझे अकेला छोड़कर क्यों चले गए उनका यह भावुक संदेश अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ऑनलाइन गेमिंग में फंसा कर्ज हो सकता है कारण

इज्जत नगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पुष्पेंद्र के पिता के मुताबिक वह ऑनलाइन गेमिंग के लिए शौकीन थे और इसी आदत के चलते उन पर काफी कर्ज भी हो गया था कर्ज की वजह से वो मानसिक रूप से परेशान रहते थे लापता होने वाले दिन बुधवार की शाम में बिना किसी को बताएं घर से निकल गए थे और अपना मोबाइल भी घर पर छोड़ गए जिससे उन्हें ट्रेस करना और भी मुश्किल हो गया.

परिजनों का कहना है कि, पुष्पेंद्र इससे पहले भी कभी-कभी बिना बताए चले जाते थे लेकिन एक-दो दिन वह घर लौट आते थे इस बार 5 दिन बिक जाने के बाद में उनका कोई अता-पता नहीं है उनके साथी शिक्षक भी चिंता है और सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी तलाश में जुड़े हुए हैं ।

पुलिस ने पुष्पेंद्र की गुमशुदगी की दर्ज कर ली है और सभी संबंधित स्थान पर तलाश की जा रही है, उनके मानसिक स्थिति को भी ध्यान रखते हुए पुलिस परिवार के काउंसलिंग भी कर रही है.

Advertisements