बरेली के हाफिजगंज में सैंथल रोड पर खुली नई शराब की दुकान से स्थानीय महिलाएं परेशान है. दुकान कस्तूरबा इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज के पास आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है. यह दुकान करीब आठ दिन पहले खुली है जिसको लेकर महिलाओं का विरोध देखा गया है.
आम आदमी पार्टी की रोहिलखंड प्रांत उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने इस मामले में एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा है. उन्होंने बताया कि दुकान के बाहर हर समय शराब पीने वालों की भीड़ जमा रहती है. इससे महिलाओं लड़कियों का निकलना मुश्किल हो गया है. सुनीता ने छेड़छाड़ की घटनाओं की आशंका जताई है. उनका आरोप है कि सरकार केवल आय बढ़ाने के लिए शराब की दुकानों के लाइसेंस बांट रही है समाज पर इसके दुष्प्रभाव की चिंता नहीं की जा रही है.
उन्होंने कहा कि हर दस कदम पर शराब की दुकान खुल रही है सरकार लोगों को नशे का आदि बनाना चाहती है जिससे लोग शिक्षा और रोजगार की मांग नहीं करें. शराब से घरों में झगड़ा और आर्थिक परेशानियां बढ़ती है. महिलाएं सबसे ज्यादा इससे प्रभावित होती हैं एडवोकेट गंगवार ने चेतावनी दी है अगर दुकान को तुरंत नहीं हटाया गया तो उनकी संस्था के साथ महिलाएं धरना प्रदर्शन करेगी.