चंदौली : बैंक में किशोर से 80 हजार की ठगी, दो लाख का लालच देकर किया धोखा

चंदौली : अलीनगर के यूनियन बैंक में मंगलवार को ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया. 17 वर्षीय पवन चौहान अपनी मां के खाते में 80 हजार रुपये जमा करने बैंक पहुंचा था. पैन कार्ड की आवश्यकता के कारण उसे कुछ समय रुकना पड़ा, लेकिन इस बीच धोखाधड़ी के शिकार हो गया.

Advertisement

बैंक में मौजूद दो अज्ञात युवकों ने पवन से संपर्क साधा और उसे मदद की पेशकश की. उन्होंने कहा कि उनके दो लाख रुपये जमा नहीं हो पा रहे हैं और उसे अपनी समस्या का समाधान बताते हुए बैंक के बाहर ले गए. युवकों ने पवन को दो लाख रुपये देने का झांसा देकर उससे 80 हजार रुपये ले लिए और एक रुमाल में लपेटकर पैसे वापस दिए. जब पवन ने रुमाल खोला, तो उसमें केवल कागज का बंडल निकला.

 

घटना के बाद पवन ने अपने पिता तेगा चौहान को जानकारी दी. परिवार के साथ बैंक पहुंचे तेगा चौहान ने मैनेजर उत्तम झा से शिकायत की. बैंक मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर घटना की पुष्टि की.

पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत अलीनगर थाने में दर्ज कराई है. थाना प्रभारी ने बताया कि बैंक और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. रेलवे चौकी इंचार्ज अजय यादव ने कहा कि टप्पेबाजी की घटना की तहरीर मिली है, और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है.

 

इस घटना ने बैंक में सुरक्षा व्यवस्था और ग्राहकों की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं.

Advertisements