मां-बाप ने बेटी को 5 लाख में बेचा, खरीदार ने घर ले जाकर की दरिंदगी… नाबालिग की दर्द भरी कहानी 

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की का आरोप है कि बिचौलियों के माध्यम से उसके मां – बाप ने एटा जिले के रहने वाले कर्मवीर को पांच लाख रुपये में बेच दिया. आरोपी उसे लेकर एटा गया और वहां बंधक बनाकर उसके साथ दरिंदगी की. 16 मार्च को चंगुल से छूटकर पीड़िता अपने घर पहुंची तो मां बाप ने उसे रखने से ही इनकार कर दिया. पीड़िता का दावा है कि वह उस पर खरीदार के पास जाने का दबाव बना रहे थे. ऐसे में उसने ओसा में बुआ के घर शरण ली. रविवार को पीड़िता की तहरीर पर करारी पुलिस ने मां बाप, खरीदार और बिचौलिया के खिलाफ लड़की की तस्करी, दुष्कर्म समेत 10 गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया. घटना करारी थाना इलाके की है.

Advertisement

लड़की ने बताई पूरी कहानी

एफआईआर के मुताबिक, करारी इलाके की 13 साल की लड़की ने करारी थाने में तहरीर देकर बताया कि बिहरोजपुर गांव का रहने वाला कमलेश अक्सर उसके घर आता था. कई बार वह एटा जिले के नगला रामपुर गांव निवासी कर्मवीर यादव को भी साथ लेकर आता था. पीड़िता की मानें तो 14 मार्च 2025 को भी यह दोनों घर आए. उसी दिन शाम को माता-पिता ने खाना दिया. भोजन करने के बाद पीड़िता को नींद और चक्कर आने लगा. जिसके बाद वह सो गई. दूसरे दिन जब नींद खुली तो खुद को वह कर्मवीर यादव के एटा स्थित घर पर पाया.

पीड़िता के मुताबिक पूछने पर कर्मवीर ने ही बताया कि उसने पांच लाख में मां-बाप से उसको खरीदा है. आरोप है कि दो दिनों तक अपने घर में बंधक बनाकर कर्मवीर ने पीड़िता के साथ दरिंदगी की. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है.

माता-पिता ने वापस जाने को कहा

पीड़िता ने बताया कि जब उसने कर्मवीर के घर से भागने की कोशिश किया तो उसने दरवाजा बंद कर लिया. उसने मेरे साथ रेप भी किया. किसी तरह 16 तरीख को वहां से भाग आई. जब मैं घर पहुंची तो मेरे माता-पिता ने पूछा कि कैसे आई? मैंने बताया भाग कर आई हूं, तो उन्होंने कहा कि वहीं, चली जाओ, हमने कर्मवीर से पांच लाख रुपये लिए हैं.

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कमलेश चन्द्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. सम्बंधित अधिकारियों को मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र भेजा गया है. रविवार को मुकदमा दर्ज भी हो गया है

पूरे प्रकरण में डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि करारी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिक लड़की के द्वारा थाने पर तहरीर दी गई थी. उसके मां- बाप ने कुछ पैसा लेकर किसी दूसरे को बेच दिया. उस व्यक्ति के द्वारा उसके साथ गलत काम किया गया है. प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पूरे प्रकरण में गहनता से जांच की जा रही है, जो भी तथ्य आते हैं उसके आधार पर आवश्यक एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Advertisements