उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवती को शादी के नाम पर 19 लाख का चूना लग गया है. जिस दूल्हे संग शादी करके वह लंदन में बसना चाहती थी, उसी ने उसे लूट लिया. जालसाज ने युवती से फेसबुक के जरिए दोस्ती की. लखनऊ में रह रहे अपने परिवार से भी बात करवाई. फिर बाद में ऐसी चाल चली कि दुल्हन से 19 लाख रुपये ऐंठ लिए. दुल्हन को जब एहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है, तब तक काफी देर हो चुकी थी. इसके बाद दुल्हन ने थाने में जाकर जालसाज दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
एसपी सिटी ने पुलिस को मामले में जांच कर एक्शन लेने का आदेश दिया है. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है. गोरखनाथ इलाके में रहने वाली युवती सिलाई सेंटर चलाती है. उसकी अभी शादी नहीं हुई है. कुछ समय पहले फेसबुक पर एक दिन उसकी मुलाकात लखनऊ के रहने वाले एक परिवार से हुई. परिवार के ही एक युवक ने फिर युवती से और ज्यादा नजदीकियां बढ़ाना शुरू किया. बताया कि वो लंदन में रहता है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
युवक ने युवती को कहा कि वो उससे शादी करना चाहता है. दोनों के बीच बातचीत इतनी बढ़ गई थी कि युवती ने उसके प्रपोजल को स्वीकार कर दिया. उसने युवती को हसीन सपने दिखाए. बताया कि उसने लंदन में अपना एक घर खरीदा है. वह शादी के बाद उसे भी वहीं रखेगा. दोनों सारी जिंदगी लंदन में ही हंसी खुशी बिताएंगे. इसके बाद युवक ने एक दिन अचानक से कहा कि वो लखनऊ आ रहा है. पहले उसी से मिलेगा. फिर घर जाएगा.
19 लाख रुपये का ऐसे लगा चूना
युवती उसका इंतजार करने लगी. लेकिन वो नहीं जानती थी कि ये खुशियां महज कुछ पल की ही हैं. कुछ रोज पहले उसे एक फोन आया. कहा गया कि हम दिल्ली एयरपोर्ट से बोल रहे हैं. तुम्हारे होने वाले दूल्हे को हमने पकड़ लिया है. उसके पास भारी मात्रा में बाहरी करंसी और कीमती सामान है, जिसे यहां लाना मना है. अब इसे छुड़वाना चाहती हो तो इसके लिए हमें पैसे भेजो. युवती को लगा कि सच में ही ऐसा कुछ हुआ होगा. उसने उन लोगों के द्वारा मांगी गई सारी रकम दे दी.