Madhya Pradesh: रीठी की नवागत थाना प्रभारी राखी पाडेय का एक्शन मोड, 10 बदमाशों को भेजा जेल

Madhya Pradesh: रीठी थाना की कमान संभालते ही नवागत थाना प्रभारी राखी पांडे ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कमर कस ली है, 5 मार्च 2025 को पदभार ग्रहण करने के बाद से उन्होंने लगातार क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों और गुंडा बदमाशों पर कड़ी नजर बनाए रखी.

Advertisement

थाना प्रभारी राखी पाडेय ने पदभार ग्रहण करते समय स्पष्ट शब्दों में कहा था कि, क्षेत्र में शांति और व्यवस्था को भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, और अब उनके नेतृत्व में यह संकल्प ज़मीनी स्तर पर साफ दिखाई दे रहा है अब तक क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से कुल 10 गुंडा बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, इनमें कई ऐसे हैं जो लंबे समय से क्षेत्र में दहशत फैलाने और अवैध गतिविधियों में संलिप्त थे थाना प्रभारी राखी पांडे और उनकी टीम द्वारा की जा रही त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है.

वहीं असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है पुलिस प्रशासन की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखने के लिए किसी को भी कानून से ऊपर नहीं समझा जाएगा.

Advertisements