सुल्तानपुर : जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक एक दर्दनाक हादसा हो गया. अयोध्या-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से जा भिड़ी. यह कार कूरेभार शिक्षा क्षेत्र की चार शिक्षिकाओं को लेकर जा रही थी. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि समय पर एयरबैग खुल जाने से जानमाल की बड़ी क्षति होने से बचाव हो गया.
जानकारी के अनुसार, शिक्षिकाएं रोज़ की तरह अपने-अपने विद्यालय जा रही थीं. कार में प्राथमिक विद्यालय गुप्तारगंज की शिक्षिका अर्चना सिंह, कम्पोजिट विद्यालय कूरेभार की नेहा जायसवाल, प्राथमिक विद्यालय जमोली की ममता शर्मा और ऋचा शर्मा सवार थीं. जैसे ही उनकी कार कूरेभार क्षेत्र में हाईवे पर पहुँची, अचानक सड़क किनारे खड़ी एक बिना रिफ्लेक्टर वाली ट्रैक्टर-ट्राली दिखाई दी. चालक मोहम्मद अतीक जब तक कुछ समझ पाते, तब तक कार ट्राली से भीषण टक्कर कर चुकी थी.
इस टक्कर में चारों शिक्षिकाएं घायल हो गईं। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शीशे चकनाचूर हो गए. गनीमत रही कि कार में मौजूद सभी एयरबैग समय रहते खुल गए, जिससे कोई गंभीर जानलेवा चोट नहीं आई.
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाल कर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार पहुँचाया.वहाँ मौजूद चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया.
सीएचसी कूरेभार के प्रभारी डॉ. शैलेश सिंह ने बताया कि चारों शिक्षिकाओं की स्थिति स्थिर है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि यदि कार में एयरबैग न होते, तो यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था.
स्थानीय लोगों और शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने इस घटना पर चिंता जताई है और हाईवे पर बिना चेतावनी के खड़ी भारी वाहनों की निगरानी और कार्रवाई की माँग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं.