ग्वालियर। मंगलवार की बीती रात एक छात्र ने पिता की पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त मृतक छात्र के माता-पिता बाजार गए थे। रात 11 बजे घर पर लौटे तो बेटे का शव बेडरूम में फर्श पर पड़ा मिला।
महाराजपुर थाना इलाके की गुरु कृपा नगर में सेना से रिटायर्ड मुकेश सिंह का बेटा मोहित लोधी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सब कुछ अच्छे से चल रहा था, लेकिन बीती रात को छात्र के माता-पिता बाजार गए थे तो उस दौरान उसने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
गोली चलने की आवाज आज पड़ोस के लोगों ने भी सुनी, लेकिन उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने छात्र के रूम की तलाशी ली, जहां मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस अब छात्र के मोबाइल की डिटेल निकालने में जुटी है। मृतक छात्र माता-पिता की इकलौती संतान था। घटना के बाद मां और पिता बेसुध पड़े हुए हैं। पिता का सपना बेटे को आईपीएस बनना था।
घटना को लेकर सब इंस्पेक्टर गौरव कुमार ने बताया कि आचार संहिता के दौरान लाइसेंसी बंदूक महाराज पर थाने में जमा कराई गई थी, लेकिन 22 जून को ही थाने में जमा पिस्टल घर लेकर आए थे और यहां अपनी अलमारी में रख दी थी। इसी बंदूक से उनके बेटे ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस पूरे मामले की अभी जांच की जा रही है।