अशोक नगर। अशोकनगर में एक युवक ने 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार के बाद से शर्ट और चप्पल त्याग दिए थे। मंत्री बनकर पहली बार सिंधिया अशोकनगर पहुंचे तो उन्होंने अपने हाथों से उसे शर्ट पहनाई।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी जीत के बाद अशोकनगर क्षेत्र की जनता को धन्यवाद के लिए पहुंचे थे। वहां उनका सामना उनके अनूठे समर्थक से हुआ। सिंधिया ने क्षेत्र की जनता को इतनी बड़ी जीत होने पर नतमस्तक होकर धन्यवाद दिया। धन्यवाद सभा के बाद सिंधिया ने एक युवक रुपेश अवस्थी को बिना शर्ट पहने युवक को देखा तो इसका कारण पूछा। उसने बताया कि 2019 लोकसभा चुनावों में सिंधिया की हार के बाद से ही उसने शर्ट और चप्पल त्याग दी थी।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सिंधिया ने खुद उसे शर्ट पहनाई रुपेश ने बताया कि मैं पिछले लोकसभा चुनाव 2019 से शर्ट और चप्पल नहीं पहन रहा हूं। मैंने उस समय सिंधिया की यहां पर हुई हार के बाद यह दोनों चीज छोड़ दी थी। अब सिंधिया जीत के बाद अशोकनगर आए तो उन्होंने ही शर्ट पहनाई है। मैंने सोचा था कि जब सिंधिया जी की जीत होगी, तब ही मैं शर्ट पहनूंगा। इस दौरान घर पर ही रहा। सर्दियों में भी मैंने न तो चप्पल पहनी और न ही शर्ट। चप्पल तो अब भी नहीं पहनी है। सिंधिया जी के हाथों से ही चप्पलें पहनूंगा।
सिंधिया दिखे युवक को शर्ट पहनाते हुए
अशोकनगर जिले के तुलसी पार्क पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक युवक को शर्ट पहनाई। युवक ने बताया कि उसने प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक जनता ज्योतिरादित्य सिंधिया को सांसद बनाकर संसद नहीं भेजेगी, तब तक मैं शर्ट और चप्पल नहीं पहनूंगा। आज मुझे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुलसी पार्क पर शर्ट पहनाई है।