सिंगरौली: संदिग्ध स्थिति में एक ही फंदे में झूलते मिले पति-पत्नी, मचा हड़कंप

Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांव ढिलरी में पति-पत्नी ने एक ही फंदे पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है, गांव से लगे जंगल में संपत्ति को फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिलने से गांव में सनसनी का माहौल निर्मित रहा.

Advertisement

बताया जा रहा है कि, रमेश बैगा पिता छोटेलाल बैगा 28 साल दो साल पहले फूलकली बैगा को लेकर घर आया था। दोनों विधिवत रूप से शादी करना चाहते थे, लेकिन रमेश के पिता ने शादी का विरोध किया और दोनो को घर में नहीं रहने दिया, घर से कुछ दूरी पर दोनों पति-पत्नी घर बनाकर जैसे-तैसे रह रहे थे, दोनों घर में नहीं दिखे तो आसपास के लोगों को शंका हुई। बाद में पता चला गांव से दूर जंगल में एक पेड़ पर दोनों फांसी पर लटके हुए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना है.

मौके पर पहुंची चितरंगी थाना पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया, पुलिस का कहना है कि, दंपत्ति ने किस कारण से यह कदम उठाया, अभी ज्ञात नहीं हो पाया है, गांव में चर्चा है कि आर्थिक तंगी और सामाजिक बहिष्कार के चलते दोनों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है.

Advertisements