अलीगढ़ जिले की अनोखी प्रेम कहानी अब थाने की चौखट तक पहुंच गई.बेटी की शादी के दिन सास सपना देवी अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ दादों थाने पहुंची और खुलकर बयान दिया कि वह अब उसी के साथ रहेगी जिसके साथ भागी थी. उसने साफ कहा कि अब पीछे कुछ नहीं, पति अपने बच्चों के साथ रहेगा, मैं राहुल के साथ.
सपना देवी ने बताया कि वो सिर्फ 200 रुपये और मोबाइल लेकर घर से निकली थी. उसका कहना है कि पति जितेंद्र शराब पीकर मारपीट करता था, खर्च नहीं देता था, और बेटी के होने वाले दामाद से संबंधों का शक करता था. जिससे तंग आकर उसने राहुल के साथ जीवन बिताने का फैसला किया.
घर से 200 रुपये और मोबाइल लेकर निकली थी
अपना देवी ने गहनों और रुपये लेकर भागने के आरोपों को भी झूठा बताया और कहा कि कुछ नहीं लिया. वहीं राहुल ने बताया कि वह अपना देवी के साथ अलीगढ़ से कासगंज, फिर बरेली, मुजफ्फरपुर होते हुए नेपाल बॉर्डर तक पहुंच गए थे. लेकिन खबरें वायरल होते ही दोनों वापस लौट आए.
दोनों ने साथ रहने और शादी करने की जताई इच्छा
इसके अलावा अपना देवी का कहना है कि उन्हें पता था पुलिस पीछा कर रही है, इसलिए उन्होंने खुद ही सरेंडर कर दिया. अब वह किसी भी कीमत पर राहुल के साथ ही रहना चाहती है और उसी से शादी करने की जिद पर अड़ी है. पुलिस अब दोनों के बयानों के आधार पर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ा रही है.