उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जिले के राप्ती नदी के ककरदरी घाट पर दोस्तों संग नहाने गया युवक नदी में डूब गया. साथियों ने उसे नदी से निकालकर सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मल्हीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेजा है. युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के ग्राम बहेलियन निवासी अजीत कुमार सिंह (22) पुत्र अमर सिंह अपने दोस्त शुभम सिंह, रतन सिंह, जगदंबा, गोविंद, महेश व मोहित के साथ घर से टहलने के लिए निकला था. इस दौरान सभी मल्हीपुर क्षेत्र अंतर्गत राप्ती नदी के ककरदरी घाट पर नहाने चले गए.
नदी में नहाते समय पैर फिसलने के कारण अजीत नदी में डूबने लगा. जब तक साथी उसे बचाने का प्रयास करते वह नदी में डूब गया. साथियों ने उसे तलाश कर आनन-फानन सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया. वहां चिकित्सक ने अजीत को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने परिजनों की तहरीर पर शव का पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है. युवक की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर हाल बेहाल है.
चिकित्सक ने बताया कि गर्मी से राहत लेने के लिए लोग तालाब ओर नदियों के किनारे जा रहे हैं जिसके चलते हादसे बढ़ने लगे हैं लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए और गहरे पानी में नहीं जाना चाहिए.