सुल्तानपुर जिले में जर्मन शेफर्ड की बहादुरी, घर में घुसे जहरीले सांप से लड़ा, परिवार की बचाई जान

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के अखण्डनगर क्षेत्र में एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने अपनी वफादारी का अनूठा उदाहरण पेश किया, गिरीश और सतीश तिवारी के घर में रात के समय एक जहरीला सांप घुस आया, परिवार के पालतू कुत्ते मैक्स ने सबसे पहले इस खतरे को भांप लिया, मैक्स ने तुरंत सांप पर हमला कर दिया.

Advertisement

दोनों के बीच हुई भीषण लड़ाई में मैक्स ने सांप को तो मार दिया, लेकिन खुद भी सांप के जहर का शिकार हो गया, सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो उन्होंने देखा कि मरा हुआ सांप पड़ा है और मैक्स बेहोश है, परिवार ने तुरंत मैक्स को कादीपुर स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचाया. वहां उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डी.डी. सरकार और डॉ. रोहित धुरिया ने इलाज कर उसकी जान बचाई.

सतीश तिवारी ने बताया कि, मैक्स उनके परिवार का अभिन्न हिस्सा है. उसने साबित कर दिया कि वफादारी सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि एक भावना है, यह घटना दर्शाती है कि जानवर भी अपने मालिक की सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगा सकते हैं। मैक्स की बहादुरी अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.

Advertisements