राजगढ़ : पचोर निवासी प्रेस फोटोग्राफर पुरुषोत्तम चंद्रावत के साथ कड़िया गांव में पुलिस द्वारा मारपीट की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बुधवार रात करीब 9:30 बजे वे एक शादी समारोह की फोटोग्राफी के लिए गांव पहुंचे थे, तभी एसआई रमेश जाट ने उन्हें बेरहमी से पीटा. मारपीट इतनी गंभीर थी कि उनकी बायीं आंख से खून निकलने लगा और कंधे की हड्डी टूट गई.
घटना के तुरंत बाद रात 10 बजे पचोर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। रात 11:30 बजे सिविल अस्पताल पचोर में उनका मेडिकल परीक्षण हुआ, जिसमें आंख और कंधे में गंभीर चोटें पाई गईं. चंद्रावत ने बताया कि जैसे ही उन्होंने खुद को प्रेस फोटोग्राफर और राज्यमंत्री गौतम टेटवाल का रिश्तेदार बताया, एसआई रमेश जाट और अधिक हिंसक हो गया और उन्हें करीब 50 थप्पड़ और 8-10 डंडे मारकर बेहोश कर दिया.
घटना की सूचना तुरंत मंत्री टेटवाल सहित स्थानीय मिडिया को दी. उसके बाद एफआईआर के लिए बोड़ा थाने गए लेकिन वहां कोई नहीं मिला तो पचोर थाने में शिकायत दर्ज करवाकर मेडिकल करवाया है. मामले में पचोर थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने कहा कि दूसरे थाने का मामला हे आवेदन आया हे तो लेकर मेडिकल करवाया गया हे जांच उपरांत जो भी कार्यवाही होगी कि जायेगी.