इंदौर में महिला पटवारी से छेड़छाड़, आरोपी हिरासत में:ऑफिस आने-जाने के दौरान करता था पीछा, कहता-उसके जैसी महिला घर में रहने लायक

इंदौर की एक महिला पटवारी ने इलाके में रहने वाले युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। महिला पटवारी के मुताबिक आरोपी उसे काफी समय से परेशान कर रहा था। तंग आकर बुधवार को महिला पटवारी थाने पहुंची और छेड़छाड़ की धाराओं एफआईआर करवा दी।

Advertisement

मल्हारगंज पुलिस ने इलाके में रहने वाली एक महिला पटवारी की शिकायत पर गौरव चौहान पर छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि गौरव चौहान जनवरी माह से उनका पीछा कर रहा है। आरोपी पीछा करते हुए कई बार उनके ऑफिस तक आ गया।

रास्ते में आने जाने के दौरान भी कमेंट्स करता रहता है। घर की खिड़की से भी बुरी नीयत से देखता है। सड़क पर ही कुर्सी लगाकर बैठा रहता है। कुछ दिन पहले गौरव ने रास्ते में रोका और कहा कि वह अच्छी लगती है। उसके जैसी महिला घर में रहने लायक है। उसकी हरकतों से परेशान होने के बाद महिला पटवारी ने अपनी मां से बात की और आरोपी पर केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

 

 

Advertisements