Left Banner
Right Banner

देवास में पति ने तवा मारकर की पत्नी की हत्या:सिर और चेहरे पर किए कई वार; वारदात के बाद मौके से फरार

देवास के सालमखेड़ी गांव में एक पति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बुधवार रात की इस वारदात में आरोपी स्वरूप सोलंकी(35) ने अपनी पत्नी संजना(30) पर रोटी बनाने के तवे से हमला किया। घटना के बाद से पति फरार है।

एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया के अनुसार, आरोपी ने पत्नी के सिर और चेहरे पर तवे से कई वार किए। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही टोंकखुर्द पुलिस मौके पर पहुंची।

 

आरोपी पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस गुरुवार सुबह एफएसएल टीम ने घटनास्थल का पंचनामा बनाया। पुलिस ने टोंकखुर्द क्षेत्र और आसपास के इलाकों में टीम लगा दी हैं। संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के पीछे का सटीक कारण पता चल पाएगा। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को वजह माना जा रहा है।

Advertisements
Advertisement