अमेठी में कक्षा 10 की छात्रा का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

अमेठी में कक्षा 10 की छात्रा का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से हड़कंप मच गया.घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक छात्रा गौरीगंज स्थित पंडित दीनदयाल राजकीय आवासीय बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ती थी और वही छात्रावास में रहती थी. मृतका 10 दिन पहले ही अपने गांव आई थी और तब से किसी बात को लेकर वह टेंशन में रहती थी.

Advertisement

जायस कोतवाली क्षेत्र के नक़दय्यापुर रेलवे फाटक खम्बा 961/28 पर एक 16 वर्षीय किशोरी लक्ष्मी पुत्री मोती लाल सरोज निवासी पूरे बाबा का पुरवा मजरे बहादुरपुर का शव पाये जाने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे किशोरी के माता-पिता ने बताया की मृतिका लक्ष्मी दो भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर पर थी बड़े भाई सुरजीत व सुमित दिल्ली में काम करते है सबसे छोटी बहन अर्चना है जो गांव में रहती है.लक्ष्मी इस साल कक्षा 10 में थी और वह पंडित दीन दयाल राजकीय आवासीय बालिका इंटर कॉलेज असैदापुर गौरीगंज में पढ़ती थी तथा वह वही आवासीय छात्रावास में रहती थी.10 दिन पहले ही वह गांव आई थी तब से वह गुमसुम रहती थी.

 

दो दिन पहले वह पत्नी के साथ अपनी ससुराल थउरी थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली गेहूं की कटाई के लिये गये थे घर पर लक्ष्मी अंजलि और उसकी भाभी ही थे गुरुवार की सुबह बहू का फ़ोन आया की लक्ष्मी घर पर नहीं है ये ख़बर पाते ही हमसब उसकी खोजबीन में लग गये बाद में उसका शव नकदैय्यापुर रेलवे क्रासिंग पर छति विछति हालत में मिला है. बनी रेलवे स्टेशन से मिले मेमो पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पी एम के लिए भेज दिया है. मृतिका अपने घर से 3 किलोमीटर दूर कैसे पहुंची और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई ये अभी अबूझ पहेली ही बनी हुई है. कोतवाली के कार्यवाहक कोतवाल शस्त्रजीत प्रसाद ने बताया की घटना की हर पहलू पर जांच शुरू हो गई है पी एम रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ़ होगी.

Advertisements