उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना औंग क्षेत्र के ग्राम पोखरी अकबर खेड़ा रोड के किनारे संतोष गुप्ता अपने घर के बाहर होटल का व्यवसाय करता था जैसे ही विद्युत की सप्लाई आई तो अचानक धमाके फटने के साथ विस्फोट हो गया विस्फोट से उसका मकान पूरी तरह से धराशाई हो गया.
Advertisement
घटना के समय घर के अंदर कोई मौजूद नहीं था, आसपास के लोग मौके पर आ गए तथा पुलिस को सूचना दी, पुलिस घटना का मुआयना करते हुए जांच कर विस्फोट के कारणों का पता कर रही है.
थाना अध्यक्ष हनुमान प्रसाद ने बताया घटना की जानकारी मिली है घटना की जांच की जा रही है, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज धमाके के साथ मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
Advertisements