फिरौती केस में नया मोड़: कुचामन कोर्ट ने दुबई वाले डिब्बा कॉलर को फिर भेजा पुलिस रिमांड पर
By shabiq ahmed usmani
Published on April 17, 2025
डीडवाना-कुचामन: लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े कुचामन सिटी के बहुचर्चित फिरौती मामले में दुबई से गिरफ्तार किए गए डिब्बा कॉलर आदित्य जैन को एक बार फिर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने रिमांड पर लिया है.
साल 2024 में कुचामन सिटी के पांच व्यापारियों को अंतरराष्ट्रीय नंबरों से बॉयस मेसेज और कॉल के जरिए धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में आदित्य की गिरफ्तारी हुई थी.गुरुवार को पहले रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद, उसे कुचामन के एसीजेएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ज्ञानेंद्र सिंह ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए.
कहानी यही , खत्म नहीं हुई. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक और प्रकरण में प्रोडक्शन वारंट लेकर उसके आधार पर आदित्य को दोबारा गिरफ्तार कर लिया और उसे मुकदमा नंबर 403 के तहत दोबारा कुचामन कोर्ट में पेश किया. यहां से उसे 21 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
अपर लोक अभियोजक सुनील शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच AGTF उपाधीक्षक फूल चन्द कर रहे हैं और रिमांड के दौरान आदित्य से गहन पूछताछ की जाएगी. माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान गैंग के कई राज उजागर हो सकते हैं.
गौरतलब है कि आदित्य जैन पर आरोप है कि वह दुबई से बैठकर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के लिए, डिब्बा कॉल के जरिए, धमकीभरे कॉल कराता था और फिरौती वसूलने की रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था. उसकी गिरफ्तारी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय इस गैंग से जुड़े कई खुलासे होने की उम्मीद हैं.