सुल्तानपुर : 20 साल बाद पकड़ा गया हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

सुल्तानपुर : जिले की पुलिस ने 20 साल से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर निवासी परशुराम यादव को पुलिस ने 17 अप्रैल को सुबह 10:45 बजे हिरासत में लिया. पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई.

जयसिंहपुर थाने के उपनिरीक्षक हीरालाल और कांस्टेबल अजय यादव की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर आशुतोष कुमार के मार्गदर्शन में आरोपी को पकड़ा. आरोपी के खिलाफ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुल्तानपुर की अदालत से स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी था.

यह मामला सत्र परीक्षण संख्या-127ए/2012 से संबंधित है। मूल रूप से यह जयसिंहपुर थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 544/2011 है. आरोपी पर धारा 307, 323 और 504 के तहत मामला दर्ज है. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement