चंदौली: बबुरी थाना क्षेत्र के भभुआर गांव में एक हृदयविदारक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया. रामप्रवेश, पुत्र मुरली, ने अपने मिट्टी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, यह दुखद घटना उस समय सामने आई है जब युवक की शादी मई में तय थी. घटना के अनुसार, रामप्रवेश ने घर में लगी बल्ली पर मफलर का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी, जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक रामप्रवेश की सांसें थम चुकी थीं। इस असामयिक मौत ने परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है.
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
रामप्रवेश की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है, परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है, इस हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, पुलिस का कहना है कि, सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है.