छतरपुर में ट्रैक्टर ड्राइवर की गोली लगने से मौत, मृतक के भाई ने बालू कारोबारी पर लगाया हत्या का आरोप

छतरपुर में गुरुवार रात करीब 10:30 बजे बालू कारोबारी ने अपने ट्रैक्टर चालक को गोली मार दी। मृतक की पहचान मनोज रैकवार (33) के रूप में हुई है, जो बिजावर थाने के ग्राम एरोरा का निवासी था। पुलिस आरोपी की तलाश में कर रही है।

Advertisement1

शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद- विजय

मृतक के भाई विजय ने बताया कि मनोज उमेश दुबे का ट्रैक्टर चलाता था, गुरुवार को दोनों गांव के बाहर शराब पार्टी कर रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, आरोपी उमेश ने नशे की हालत में मनोज को गांव के बाहर गोली मार दी।

स्थानीय निवासी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर 108 एम्बुलेंस की मदद से मनोज को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारी कमलजीत सिंह के अनुसार, मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Advertisements
Advertisement