Uttar Pradesh: श्रावस्ती में गेहूं के खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, बाइक हुई बरामद

Uttar Pradesh: इकौना थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से सेमगढा मार्ग पर रामपुर बनकट मोड़ के पास गेहूं के खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिला है, मौके पर एक टीवीएस अपाची बाइक मिली है सुबह खेत गए किसानों की नजर झाड़ियां के पास गेहूं के खेत में एक बाइक पर पड़ी और पास में ही एक करीब 26 वर्षीय अज्ञात युवक का शव देखा गया, जिसके चलते ग्रामीणों में हड़कंप मच गया मौके पर काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण की भीड़ भी एकत्र हो गई.

Advertisement1

ग्रामीणों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी है सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची है. पुलिस को प्रारंभिक जांच में लगता है कि रात के समय बाइक चालक में मोड पर अनियंत्रित नियंत्रण खो दिया होगा, बाइक झाड़ियों को पार कर खेत में जा गिरी हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, मौके पर मिली बाइक का नंबर यूपी 40 BD 4546 है जो बहराइच जिले का है इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मृतक बहराइच जिले का निवासी हो सकता है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए हैं पुलिस मृतक की पहचान और घटना के कारणों की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement