इश्क’ की ऐसी सजा? युवक को नंगा कर पीटा, शरीर में पेट्रोल डाला – बहराइच में दिल दहला देने वाली घटना

यूपी :  बहराइच के एक युवक को वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें रात में प्रेमिका से मिलने आए युवक को रस्सी से बांध नग्न कर पीटा गया है. उसके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर उसे चोट पहुंचाई गई है, युवक को रस्सी में बांधा गया है.

 

बहराइच जिले में हैरान करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक युवक को नग्न करके रस्सी से बांधा गया है. बैलगाड़ी में बांधकर उसे पीटा जा रहा है. प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर उसे चोट पहुंचाई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक का कसूर इतना था कि वह रात में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया था.

दरअसल यह अमानवीय सजा देते हुए वायरल वीडियो विश्वेश्वरगंज थाने की पुलिस चौकी धनुही चौकी के साई पुरवा की बताई जा रही है. इसे चार अप्रैल का बताया जा रहा है. लड़की के परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया और नंगा करके रसियो में बांधकर बैलगाड़ी में बांधा. जमकर पिटाई की इससे वह लहूलुहान हो गया. प्रेमी के जख्मों पर परिजनों ने मिट्टी डाली उस पर पेट्रोल भी डाल दिया. प्राइवेट पार्ट पर भी प्रहार किया। वायरल वीडियो में युवक को कुत्ते से नोंचवाने की धमकी भी सुनाई दे रही है.

बहराइच जिले में हैरान करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक युवक को नग्न करके रस्सी से बांधा गया है। बैलगाड़ी में बांधकर उसे पीटा जा रहा है. प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर उसे चोट पहुंचाई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक का कसूर इतना था कि वह रात में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया था.

लड़के के परिजनों ने बताया कि दरअसल यह अमानवीय सजा देते हुए वायरल वीडियो विश्वेश्वरगंज थाने की पुलिस चौकी धनुही चौकी के साई पुरवा की बताई जा रही है। इसे चार अप्रैल का बताया जा रहा है. लड़की के परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया और नंगा करके रस्सी में बांधकर बैलगाड़ी में बांधा. जमकर पिटाई की इससे वह लहूलुहान हो गया.

प्रेमी के जख्मों पर परिजनों ने मिट्टी डाली उस पर पेट्रोल भी डाल दिया. प्राइवेट पार्ट पर भी प्रहार किया. वायरल वीडियो में युवक को कुत्ते से नोंचवाने की धमकी भी सुनाई दे रही है.

Advertisements
Advertisement