इटावा: पशुओं की नांद तोड़ने पर खूनी संघर्ष, खेत में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

इटावा: जसवंतनगर थाना क्षेत्र के नगला विचू गांव में गुरुवार सुबह एक मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। पशुओं की नांद तोड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों – पिता, पुत्र और भाई – को खेत में दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। इस सनसनीखेज घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

पीड़ित जयवीर सिंह ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी गांव के कुछ दबंग उनके दरवाजे के पास बनी पशुओं की नांद को तोड़ने लगे। जब उन्होंने इस हरकत का विरोध किया, तो आरोपी गाली-गलौज पर उतर आए और पथराव शुरू कर दिया. इस हमले में जयवीर सिंह के घर के बाहर खड़ी उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.

 

अपने पिता को बचाने दौड़े जयवीर सिंह के भाई सर्वेश कुमार और पुत्र नितिन को भी हमलावरों ने घेर लिया और बुरी तरह से पीटा. जान बचाने के लिए जब तीनों खेत की ओर भागे, तो हमलावर लाठी-डंडों और अन्य हथियारों के साथ उनका पीछा करते हुए खेत में घुस गए और वहां भी उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर मारते रहे. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग बेखौफ होकर तीनों को पीट रहे हैं और पीड़ित जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं.

चौंकाने वाली बात यह है कि हमलावरों ने खुद ही इस पूरी मारपीट का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे उनकी दबंगई और कानून के प्रति उनके डर की कमी साफ झलकती है. इस घटना से गांव के अन्य लोग भी दहशत में हैं.

 

पीड़ित परिवार ने जसवंतनगर थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, घटना के बाद से ही आरोपी गांव से फरार बताए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

पुलिस इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश का अंदेशा जता रही है. सूत्रों के अनुसार, हाल ही में हुए प्रधानी चुनाव को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव चल रहा था और यह घटना उसी रंजिश का परिणाम हो सकती है.

गौरतलब है कि करीब दस दिन पहले इसी इलाके के भैसान गांव में भी चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में हिंसक झड़प और आगजनी की घटना हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे और बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां हुई थीं.

नगला विचू की इस घटना ने एक बार फिर इलाके में चुनावी रंजिश की भयावह तस्वीर पेश की है और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ग्रामीणों में इस बात को लेकर डर और गुस्सा है कि दबंग खुलेआम कानून का उल्लंघन कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement