लखीमपुर खीरी : दरोगा की कार रोडवेज बस से टकराई,पुलिसकर्मी ने चालक को बेंत से पीटा

लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ के अशोक चौराहे से मिल रोड पर देर रात एक दरोगा की निजी कार रोडवेज बस से टकरा गई. तिलमिलाकर कार से उतरे पुलिस कर्मी ने चालक की बेंत से पिटाई कर दी. उसे रात भर कोतवाली में बैठाये रखा। चक्का जाम की चेतावनी के साथ मामला तूल पकड़ने पर दोनों पक्षों में समझौता कराया गया.

Advertisement

 

गोला रोडवेज डिपो के संविदा चालक अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बीती रात करीब 2:30 बजे वह गोला वाया लखनऊ रूट की परिवहन निगम की बस लेकर अशोक चौराहे से मिल रोड होते हुए रोडवेज बस अड्डे जा रहे थे. रास्ते में पुलिस ऑफिस के पीछे वाले मेला मैदान मार्ग से एक कार निकली और उनकी बस में टकरा गई। कार में एक दरोगा बैठे थे, हादसा होते ही कार से एक पुलिसकर्मी निकाला और डंडों से पिटाई कर दी.

 

मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस, रोडवेज का परिचय पत्र, आधारकार्ड ले लिया और गाड़ी की मरम्मत के नाम पर 70 हजार रुपये मांगने लगा. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे कोतवाली में बैठा लिया. सुबह जानकारी होने पर रोडवेज चालक, परिचालकों ने चक्का जाम करने की चेतावनी देते हुए घटना पर रोष जताया और आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की.

मामला तूल पकड़ने पर एआरएम महेश चंद्र कमल, चालक-परिचालक और रोडवेज कर्मचारी कोतवाली पहुंचे। एआरएम और प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह की मध्यस्थता में दोनों पक्षों में समझौता कराया गया. प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.

Advertisements